hyderabad rape victim news in hindi.हैद्राबाद-तेलंगाना के महिला डोक्टर के साथ उस रात क्या हुआ था?

   hyderabad rape victim news in hindi.हैद्राबाद-तेलंगाना में घटी यह सामुहिक रेप की वारदात से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है।(murders in hyderabad )देश के विभिन्न हिस्सों से इस घटना का विरोध हो रहा है। इस महिला डोक्टर के साथ सामुहिक दुष्कर्म करके उसे जला दिया गया था जिस दरिंदगी से हत्या की गयी थी उसे सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

priyanka reddy death,priyanka reddy
murders in hyderabad

      दरअसल उस रात करता हुआ जानते हैं पूरा मामला। महिला डॉक्टर उस रात अपने काम से पशु चिकित्सालय गई थी। शादनगर के टोल प्लाजा पे डोक्टर ने अपनी स्कुटी पार्क करके रखी थी। उनका काम हो जाने के बाद आकर देखा तो स्कुटी पंक्चर थी। डॉक्टर ने इसकी जानकारी अपने बहन को दि थी। बहन ने टोल प्लाजा से कैब करके घर आने के लिए कहा। महिला डॉक्टर ने यह भी कहां था की कुछ लोगों ने मदत की पेशकश की है यह कह कर उसने फोन रख दिया था।

priyanka reddy,priyanka reddy hyderabad
hyderabad case
क्या आपको रतन टाटा जी और टाटा ग्रुप के बारे में ये बाते पता है?...यहां क्लीक करे।
      देर होने के कारण बहन ने वापस फोन किया तो उसका फोन स्वीच ओफ आ रहा था,और सुबह जब पोलीस और परिवारवालों ने छानबीन की तो उस डॉक्टर की लाश टोल प्लाजा के पास जली हुई पाईं।
priyanka reddy veterinary doctor,priyanka reddy hyderabad

      आरोपीयों महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करके,उस पर केरोसिन डालकर जलाकर चले गए थे। लेकीन ४ में से २ शव पूरी तरह जला के नहीं ये देखने वापस आएं थे। मीडिया रिपोर्ट अनुसार वारदात को २ से २:३० बजे अंजाम दिया गया था।
       चारों दरिंदें अब पुलिस के गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस भी सी.सी.टिव्ही फूटेज से और जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

Do you know these special things about christmas?... how to celebrate night before christmas.

अगर आपको इसने कांटा हो, तो इसे जरूर पढ़ें। जानिए मच्छर के बारे में 13 रोचक तथ्य। Mosquito in Hindi

latest news lata mangeshkar, किस की मौत की खबर सुनते ही लता दीदी ने रेडियो वापस लौटाया?..जानते हैं लता मंगेशकर जी के जीवन के कुछ facts.