hyderabad rape victim news in hindi.हैद्राबाद-तेलंगाना के महिला डोक्टर के साथ उस रात क्या हुआ था?
hyderabad rape victim news in hindi.हैद्राबाद-तेलंगाना में घटी यह सामुहिक रेप की वारदात से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है।(murders in hyderabad )देश के विभिन्न हिस्सों से इस घटना का विरोध हो रहा है। इस महिला डोक्टर के साथ सामुहिक दुष्कर्म करके उसे जला दिया गया था । जिस दरिंदगी से हत्या की गयी थी उसे सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। murders in hyderabad दरअसल उस रात करता हुआ जानते हैं पूरा मामला। महिला डॉक्टर उस रात अपने काम से पशु चिकित्सालय गई थी। शादनगर के टोल प्लाजा पे डोक्टर ने अपनी स्कुटी पार्क करके रखी थी। उनका काम हो जाने के बाद आकर देखा तो स्कुटी पंक्चर थी। डॉक्टर ने इसकी जानकारी अपने बहन को दि थी। बहन ने टोल प्लाजा से कैब करके घर आने के लिए कहा। महिला डॉक्टर ने यह भी कहां था की कुछ लोगों ने मदत की पेशकश की है यह कह कर उसने फोन रख दिया था। hyderabad case क्या आपको रतन टाटा जी और टाटा ग्रुप के बारे में ये बाते पता है? ...यहां क्लीक करे। देर होने के कारण बहन ने वापस फोन किया तो उसका फोन स्वीच ओफ आ रहा था,और...